जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र वार्षिक बैठक 2024

Date & Author :

November 5, 2025
. By Columnist: John

Introduction :

तिथि : 14-15 सितम्बर, 2024

कार्यक्रम का विषय : वार्षिक बैठक

स्थान : सेज विश्वविद्यालय’ भोपाल, मध्यप्रदेश

मुख्य भाग :

जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र द्वारा वर्षपर्यंत किये गये कार्यों का मूल्यांकन, विचार-विमर्श एवं आगे की दिशा निर्धारित करने के निमित्त 14-15 सितम्बर 2024 को भोपाल के ‘सेज विश्वविद्यालय’ दो दिवसीय बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में देशभर से लगभग 110 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह बैठक आठ सत्रों में आयोजित की गयी थी। जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र के देशभर में मौजूद विभिन्न चैप्टर्स ने गत एक वर्ष में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण करते हुए श्री अनिल गोयल जी ने जनमानस से जुड़ने एवं एकात्मता पर बल दिया। उन्होंने अध्ययन केन्द्र के चल रहे विभिन्न कार्यों जैसे LEAD, अकादमिक, एकात्मता एवं जनजागरण जैसे विषयों से परिचय कराया। सत्र में जनप्रबोधन की दृष्टि से ‘जम्मू कश्मीर व लद्दाख की ऐतिहासिक निरंतरता’ पर माननीय श्री मुकुल कानितकर जी का मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन हुआ।

Table of Contents

EN