जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र वार्षिक बैठक 2023

Date & Author :

नवम्बर 5, 2025
. By Columnist: John

परिचय :

तिथि : 5-6 मई, 2023

कार्यक्रम का विषय : वार्षिक बैठक

स्थान : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान, नोएडा, उत्तर प्रदेश

मुख्य भाग :

जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र के द्वारा वर्षपर्यन्त किये गये कार्यों का मूल्यांकन, विचार-विमर्श एवं आगे की रूपरेखा निर्धारित करने के निमित्त 5-6 मई 2023 को नोएडा के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान में दो-दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस बैठक में देशभर से 140 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह बैठक चार सत्रों में आयोजित की गयी थी। वार्षिक बैठक का शुभारम्भ जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल कौल ने किया। उन्होंने बैठक की प्रस्तावना रखते हुये अध्ययन केन्द्र के उद्देश्यों को रेखांकित किया तथा वर्षभर किये गये कार्यों के मूल्यांकन की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के संशोधन के पीछे जेकेएससी के अथक एवं गंभीर प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के संशोधन के उपरांत भविष्य में जेकेएससी के समक्ष उपस्थित अधूरे कार्यों की सूची की समीक्षा करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अभी भी बचे कई दायित्वों का सतत निर्वहन करते रहने पर ही लक्ष्य की समग्र प्राप्ति संभव है।

विषयसूची

HI